yedu

    Loading

    कलबुर्गी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने उनके मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना के बारे में खबरों के बीच शनिवार को कहा कि अभी तक इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। अभी तक ऐसा कोई विचार नहीं है। भविष्य में जब ऐसी स्थिति आएगी, तो मैं आपको बता दूंगा।” 

    केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की तर्ज पर कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को हटाकर मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ कर्नाटक में फिलहाल ऐसी कोई सोच नहीं है।” पिछले महीने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह की विधायकों के साथ व्यक्तिगत बैठक के दौरान उनमें से कई ने कथित तौर पर कैबिनेट में सामाजिक न्याय और क्षेत्रीय असंतुलन के बारे में चर्चा की थी।

    येदियुरप्पा ने आखिरी बार जनवरी में अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था, जिसमें सात नए मंत्री शामिल किए गए थे और कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी किया था। राज्य मंत्रिमंडल में अब 33 मंत्री हैं, और एक पद खाली है।(एजेंसी)