अब मिजोरम में नहीं आएगा सूअरों, उसके मांस से बने उत्पादन, आयात पर लगी रोक

    Loading

    आइजोल: मिजोरम सरकार ने राज्य में ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ (एएसएफ) के नए मामले सामने आने के बाद सूअर और उसके मांस से बने उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। शनिवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जीवित सूअरों, सूअर के ताजा मांस और उसके मांस से बने सभी उत्पादों पर अगले आदेश तक अन्य राज्यों और देशों से आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।

    इसमें कहा गया है कि पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग सूअर पालन परिसरों में अनिवार्य रूप से रसायनों का छिड़काव करेंगे और स्वच्छता के कड़े उपाय लागू करेंगे तथा संदिग्ध सूअरों को पृथक करेंगे।

    विभाग मृत सूअरों का सुरक्षित निस्तारण भी सुनिश्चित करेगा। उल्लेखनीय है कि मिजोरम ने अगस्त 2020 में लगाए प्रतिबंध के 17 महीनों बाद सूअर और सूअर के मांस के उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध एक फरवरी को हटाया था। पिछले साल दिसंबर के बाद से कोई मामला नहीं आने के कारण यह प्रतिबंध हटाया गया था। (एजेंसी)