Caste census will be held in Bihar, Chief Minister Nitish Kumar announced after all-party meeting
File Photo

    Loading

    पटना: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने पुलिस विभाग में 67 हजार 735 पदों पर सीधी भर्ती के लिए परमिशन दे दी है।सरकार ने बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजर सीधी नियुक्ति के 48 हजार 447 पद और दूसरे चरण के 19 हजार 288 पद समेत कुल 67 हजार 735 पदों के भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है। इसी के साथ ही अन्य 13 एजेंडों पर भी बिहार सरकार ने मुहर लगा दी है। 

    आज हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रभाव से सामान्य भविष्य निधि अंशदान पर एक वित्तीय वर्ष में पांच लाख की ऊपरी सीमा निर्धारित करने के लिए नियमावली में संशोधन किया है।

     सरकार द्वारा लिए गए फैसले 

    • बिहार के 2 हजार 803 प्राइमरी स्कूलों में बेंच डेस्क क्रय के लिए 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति
    • डायल 112 के प्रथम चरण के लिए पुलिस संवर्ग और गैर पुलिस संवर्ग के कुल 7 हजार 808 पदों के सृजन की स्वीकृति
    • निबंधन कार्यालय परसा, सोनपुर, पूर्णिया, बनमनखी, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, रोसड़ा, बिहटा और दानापुर के क्षेत्राधिकार का पुर्ननिर्धारण के प्रस्ताव पर सहमति
    • तारामंडल में ऑप्टिकल टेलीस्कोप अधिष्ठापन के लिए 36 करोड़ 1320000 रुपये के अधीन नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम के माध्यम से दो करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से खगोल एवं अंतरिक्ष विज्ञान निर्माण की स्वीकृति