pema-khandu
CM पेमा खांडू ( Image Source : ANI )

    Loading

    ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रति नीति में बेहतर बदलाव देखने को मिला है।

    तवांग जिले में मंगलवार को भारत-तिब्बत सीमा से लगे चानू में सेना के जवानों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकारों में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी थी लेकिन अब सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के लाभ के लिए सभी प्रकार की अवसंरचना का विकास किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, खांडू ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में न केवल ग्रामीणों बल्कि सैन्यकर्मियों के जीवन को भी सुगम बनाना राज्य के साथ ही केंद्र सरकार की प्राथमिकता है। (एजेंसी )