kejeriwal-channi

    Loading

    नई दिल्ली: पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में अब कुछ ही महीने का समय बचा हुआ है। लेकिन उससे पहले ही सूबे में सियासी बयानबाजी जारी है। साथ ही आप (AAP) और कांग्रेस (Congress) एक दूसरे पर हमलावर है। इसी कड़ी में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद (Arvind Kejriwal) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब के लिए किसी कोरोना संक्रमण से कम नहीं हैं। मंगलवार को केजरीवाल कोविड संक्रमित पाए गए हैं।  

    ज्ञात हो कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुबह फोन करके हाल-चाल पूछा। उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि जल्दी ठीक हो जाएं। लेकिन केजरीवाल पंजाब के लिए किसी कोरोना से कम नहीं हैं।  

    गौर हो कि अरविंद केजरीवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मंगलवार को दिल्ली के सीएम ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। सीएम चन्नी ने पहले पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था। सिद्धू ने उन्हें बनावटी कहा था।