Photo: Video Screengrab
Photo: Video Screengrab

    Loading

    अमरावती: आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले के जिला मुख्यालय अमलापुरम में डॉ बी आर अंबेडकर के नाम पर जिले का नाम बदलने को लेकर हिंसा भड़कने के बाद प्रदर्शनकारियों ने राज्य के परिवहन मंत्री पिनिपे विश्वरूप और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक पोन्नादा वेंकट सतीश के आवास में आग लगा दी।

    उल्लेखनीय है कि, आंध्र प्रदेश सरकार ने बीते बुधवार को नव-निर्मित कोनसीमा जिले का नाम बदलकर डॉ बी.आर.अंबेडकर कोनसीमा जिला रखने का निर्णय लिया था। इस सम्बन्ध में जल्द ही अधिसूचना जारी होने की संभावना थी। सरकार ने जिले का नाम बदलने के लिए निर्णय विभिन्न दलों, दलित समूहों और जन प्रतिनिधियों की मांगों के बाद आया है। 

    इससे पहले कुछ संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था और सरकार से जिले का नाम बदलकर डॉ बी आर अंबेडकर कोनसीमा जिला रखने की मांग की थी।  प्रदेश सरकार ने 4 अप्रैल को कोनसीमा जिले समेत 12 अन्य जिलों का निर्माण किया गया था। जिसके बाद राज्य में कुल जिलों की संख्या 26 हो गई।