चीफ गेस्ट बनकर आप विधायक लाभ सिंह उगोके पहुंचे (Photo Credits-ANI Twitter)
चीफ गेस्ट बनकर आप विधायक लाभ सिंह उगोके पहुंचे (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार जबरदस्त जीत हासिल की है। अब आम आदमी की सरकार वहां पर अपना काम देख रही है। मंत्री अपने काम को लेकर एक्टिव हो गए हैं, इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को 37,550 मतों के अंतर से हराने वाले आप (AAP) विधायक लाभ सिंह उगोके  जब 22 साल बाद अपने स्कूल में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे तो वो बेहद भावुक पल था। दरअसल लाभ सिंह उगोके जिस स्कूल में बतौर अतिथि पहुंचे थे वहां पर मां बलदेव कौर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती हैं।

    बता दें कि भदौर से आप विधायक लाभ सिंह उगोके मुख्य अतिथि के रूप में उगोके गांव के एक सरकारी स्कूल पहुंचे, जहां उनकी मां बलदेव कौर पिछले 25 सालों से सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रही हैं। इस दौरान उनकी मां ने कहा, यह बड़े गर्व की बात है, मुझे बहुत खुशी है कि मेरा बेटा विधायक बन गया है। लाभ सिंह उगोके ने इस दौरान कहा, उनकी मां अपना काम जारी रखना चाहती हैं। 

    उन्होंने बताया कैसे उनकी मां की यह नौकरी उनके परिवार के आय का बड़ा स्रोत था। उन्होने कहा, आज मैं विधायक हूं और हम दोनों अपना काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बलदेव कौर अपना साफ-सफाई का काम कर रही थी।