सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) के मद्देनजर सियासी बयानबाजी लगातार जारी है। इन सब के बीच लुधियाना में रोड शो करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। केजरीवाल एन कहा कि अमृतसर ईस्ट सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू और मजीठिया चुनाव हार रहे हैं। 

    ज्ञात हो कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने अमृतसर सीट का सर्वे कराया, जिसमें सिद्धू और मजीठिया हार रहे हैं। यहां से AAP जीत रही है और इसका कारण है कि सिद्धू साहब यहां 5-10 साल से हैं लेकिन वे ना किसी का फोन उठाते हैं ना किसी से मिलते हैं। उन्होंने अमृतसर में एक काम नहीं किया। 

    केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा में झूठ बोलते हैं, प्रधानमंत्री यहां आकर झूठ बोलते हैं। गृह मंत्री ग़लत आरोप लगाते हैं, भाजपा और कांग्रेस देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के सभी लोगों को ये आश्वस्त करना चाहता हूं कि AAP की सरकार आएगी तो आपकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हमारी होगी। राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा के साथ हम कोई राजनीति नहीं होने देंगे।