
नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Rajya Sabha Election 2022) में बंपर जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी राज्यसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। बताना चाहते हैं कि 31 मार्च को पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। इन सब के बीच खबर है कि आप ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, दिल्ली से आप विधायक और पंजाब के प्रभारी राघव चड्ढा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने इन लोगों को लेकर कुल पांच उम्मीदवारों के नाय तय कर दिए है।
ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। जिसमें जालंधर के रहने वाले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी के पंजाब सह इंचार्ज राघव चड्ढा, संजीव अरोड़ा और दिल्ली IIT के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक के नाम का समावेश है। संदीप पाठक ने दिल्ली में 2020 और फिर पंजाब विधानसभा चुनावों में पर्दे के पीछे पार्टी के लिए काम कर जीत में अहम योगदान दिया है। इसके अलावा लवली यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक कुमार मित्तल को आप ने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है
Aam Aadmi Party to nominate cricketer Harbhajan Singh and Delhi MLA Raghav Chadha to Rajya Sabha, from Punjab
— ANI (@ANI) March 21, 2022
गौर हो कि इससे पहले आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने संदीप पाठक के काम की तारीफ भी की थी। हरभजन सिंह को भेजने के पीछे की वजह यह है कि वह सीएम भगवंत मान के करीबी माने जाते हैं। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे वह राज्यसभा चुनाव में 5 सीटों पर जीत आसानी से दर्ज करेगी।