accident
File Photo

    Loading

    जैसलमेर: राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer Accident) जिले में बृहस्पतिवार को एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो बच्चों की मौत हो गयी और 20 se अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना के बाद बच्चों को तत्काल फलसूंड के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। साथ ही गंभीर रूप से घायल बच्चों को जोधपुर रेफर किया जा रहा है।   

    पुलिस के मुताबिक यह हादसा जिले के फलसुंडा इलाके में हुआ और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के पीछे बस का तेज स्पीड होना बताया जा रहा है।  बस की गति तेज होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।  

    रिपोर्ट के अनुसार एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल की बस 30 से 40 बच्चों को लेकर फलसूंड से कजोई जा रही थी। इसी दौरान जब यह सुबह 10 बजे जैतपूरा गांव पहुंची तो यह हादसा हो गया। बस पलटने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला।