झारखंड में दुर्गा पूजा में होने वाली भीड़ के मद्देनजर ग्रामीण एसपी ने जारी किए कई निर्देश

    Loading

    -ओमप्रकाश मिश्र 

    रांची : दुर्गा पूजा (Durga Puja) में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ (Crowd) को नियंत्रित करने विधि व्यवस्था बनाए रखने और अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने वाले पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने अपराध गोष्ठी सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।  गोष्टी में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था का संधारण भीड़-भाड़ वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) का अधिष्ठापन, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, मास्क पहनने के लिए आम लोगों से अनुरोध करना और कोविड-19 नियमों का सख्ती से अनुपालन से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।

    गोष्टी में सभी थाना प्रभारी से विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी माह के लिए अनुपालन के लिए निर्देश दिए गए जिनमें, विगत 1 वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन, संपत्ति मूलक कांडों का उद्भेदन, जुआ/ शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी जैसे निर्देश शामिल है। 

    पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

    इसके अलावा ग्रामीण थाना क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण कांडों के उद्भेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को  उनके मनोबल बनाए रखने के लिए जिन्हें सम्मानित किया गयाI उनमें  पुलिस उपाधीक्षक साइबर रांची- 2, यशोधरा देवी, थाना प्रभारी ओरमांझी रांची- 3, पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, ओरमांझी थाना- 4, पुलिस अवर निरीक्षक सदानंद,   मैक्लुस्कीगंज थाना-5, पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह, थाना प्रभारी सिकिदिरी-6, पुअनि भगवान तामसोय,  थाना प्रभारी बेडो-7. पुअनि मनीष कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी पिठौरिया-8, पुअनि रवि शंकर थाना प्रभारी सोनाहातु-9, पुअनि मुकेश हेंमब्रम,  ओपी प्रभारी राहे-10, पुअनि सूर्यकांत थाना प्रभारी दशमफॉल-11, पुअनि विष्णु कांत,  इटकी थाना-12, पुअनि संगीता तिग्गा,  प्रभारी नक्सल सेल रांची– 13, सहायक अवर निरीक्षक, जय प्रकाश पांडे ,अभियोजन कोषांग रांची-14, सअनि मोहम्मद सवाब अंसारी, सामान्य शाखा रांची-15, प्रभारी ,प्रिया पिंकी मींज हिंदी शाखा रांची-16, प्रभारी के अलावा राजेश प्रसाद ,मोहम्मद गुलाम, सुभान भगत, विकास कुमार सिंह, गीता कुमारी, मौसमी खेस, सुशीला कच्छप को प्रशस्ति पत्र के साथ डायरी, पेन देकर सम्मानित किया गया।