
बेंगलुरु. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग (Karanataka Health Department) ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में अभी तक ब्लैक फंगस (Black Fungus) के 2,856 मामले आए हैं और इस संक्रमण से 225 लोगों की मौत हुई है। विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल राज्य में विभिन्न अस्पतालों में 2,316 लोगों का ब्लैक फंगस का इलाज चल रहा है।
विभाग ने बताया कि मरीजों में 191 स्वस्थ हो चुके हैं, 225 की मौत हुई है और 124 मरीज डॉक्टर की सलाह के बावजूद अस्पताल से चले गए हैं। विभाग के अनुसार, ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा 959 मरीज बेंगलुरु में हैं जिनमें से 825 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, 49 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और 72 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के धावाड़ जिले में ब्लैक फंगस के 229 मामले में, कलबुर्गी में 168, बेलगावी में 159, विजयपुरा में 130, चित्रदुर्ग में 126, बेल्लारी में 110, बगलकोटे में 109 और मैसूरू तथा रायचूर में 98-98 मामले हैं। राज्य में ब्लैक फंगस पोस्ट-कोविड जटिलता के रूप में सामने आया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण उसी अनुपात में ब्लैक फंगस के मामले भी बढ़ रहे हैं।