national-monsoon-2022-forecast-set-to-arrive-early-onset-over-andaman-on-may-15-know-details-here
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) पर जल्दी पहुंचने के बाद दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Southwest Monsoon)  केरल की ओर बढ़ रहा है और मौसम विभाग (IMD) ने अगले सप्ताह के मध्य तक प्रदेश में इसके दस्तक देने की संभावना जताई है।

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार की शाम को बताया, ‘‘सप्ताह के अंत तक केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी।” यदि इस सप्ताह के अंत तक केरल में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की शुरुआत होती है, तो हाल के वर्षों में ऐसा पहली बार होगा। इससे पहले मानसून 2009 में 23 मई को केरल पहुंचा था।

    इससे पहले, मौसम विभाग ने पांच दिन पहले 27 मई तक केरल में मॉनसून के शुरूआत की भविष्यवाणी की थी। आम तौर पर केरल में एक जून को मॉनसून पहुंचता है। विभाग ने कहा कि सप्ताह के कई दिन केरल तथा तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश होने का अनुमान है। कुछ राहत के बाद, बृहस्पतिवार को पूरे पश्चिमोत्तर भारत में तापमान बढ़ गया है और बाड़मेर में 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो देश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान है।(एजेंसी)