Subhash Chandra Bose sacrificed everything in the freedom movement, today is the day to imbibe his ideals and ideas: Hemant Soren

    Loading

    – ओमप्रकाश मिश्र

    रांची : देश (Country) आज स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) के महानायक सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती (125th Birth Anniversary) मना रहा है। इस अवसर (Occasion) पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित (Tribute) कर कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में वीर सेनानी (Brave Fighter) सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था।

    ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग में उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और अदम्य पराक्रम का परिचय देते हुए देशवासियों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन और “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ” का ओजस्वी नारा देकर देशवाशियों में अंग्रजों के खिलाफ संघर्ष में शामिल होने के लिए जोश भर दिया था। उन्होंने आजादी की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाया।

    आज राष्ट्र  के प्रति उनकी सेवा और समर्पण को याद और सम्मान करने के साथ उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने का दिन है। महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस को शत – शत नमन है इस अवसर पर विधायक सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव और सुप्रियो भट्टाचार्य ने सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।