MK Stalin
File Photo

Loading

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टालिन ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की पुरजोर वकालत करते हुए सोमवार को कहा कि अलग-अलग राग अलापने का कोई फायदा नहीं है और संघवाद, समानता और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए। स्टालिन ने जाति आधारित जनगणना की भी वकालत की।

द्रमुक की ओर से आयोजित ‘ऑल इंडिया फेडरेशन फॉर सोशल जस्टिस’ के हाइब्रिड मोड में आयोजित पहले सम्मेलन में उन्होंने कर्नाटक में मुसलमानों का आरक्षण समाप्त करने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि ऐसा राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया था। केंद्र सरकार से जाति आधारित जनगणना कराने और आंकड़े जारी करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में इसकी निगरानी की जानी चाहिए।