Dangerous wave of corona in Rajasthan, 120 patients died in 24 hours, 16,613 new cases
File

Loading

चेन्नई. तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 3,645 नए मामले आए । राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या अब 74,662 हो गई है। इसके साथ ही 46 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 957 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि अब तक संक्रमण के एक दिन में आए सबसे अधिक मामलों में चेन्नई में 1956 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। लगातार दूसरे दिन 3500 से ज्यादा मामले आए । चेन्नई में संक्रमित लोगों की संख्या 49,690 हो चुकी है ।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 32,305 मामले हैं और 1358 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 41,357 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं । जांच भी बढ़ा दी गयी है । शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 33675 नमूनों की जांच की गयी । राज्य में कुल मिलाकर 10,42,649 नमूनों की जांच की गयी है ।

बुलेटिन में बताया गया कि 31 सरकारी और 15 निजी अस्पतालों में 46 लोगों की मौत हुई । इनमें से 44 लोग पहले से गंभीर रोग से पीड़ित थे। उधर, यह पूछे जाने पर कि क्या 30 जून के बाद लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने तिरुचिरापल्ली में संवाददाताओं से कहा कि इस बारे में निर्णय विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों और केंद्र के रुख पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ समित की बैठक सचिवालय 29 जून को होगी। (एजेंसी)