File Photo
File Photo

    Loading

    हैदराबाद:  तेलंगाना के सांगा रेड्डी जिले के महात्मा ज्योतिबा फुले पिछड़ा वर्ग कल्याण स्कूल की 45 छात्र और एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संगारेड्डी जिला के डीएम और एचओ डॉ गायत्री के अनुसार, छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।

    बता दें कि स्कूल हैदराबाद से 50 किलोमीटर दुरी पर है। रविवार को स्कूल के 491 छात्रों में से 261 छात्रों का कोविड परीक्षण किया गया था। जिसमें 45 छात्र और एक शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं।

    कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर तेलंगाना में अलर्ट

    वहीं कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए तेलंगाना सरकार  ने  निगरानी प्रणाली को मजबूत किया है और टीमों को सतर्क कर दिया है।  इस बीच, तेलंगाना में रविवार को कोरोना संक्रमण के 135 नए मामले सामने आये है जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,75,614 हो गई है। इसके अलावा एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,989 तक पहुंच गई है। 

    देश में 8,309 नए मामले दर्ज

    देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,309 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,80,832 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,03,859 हो गई है, जो कि पिछले 544 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार 236 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,68,790 हो गई।