accident
File Photo

    हैदराबाद: तेलंगाना के कामरेड्डी जिले (Telangana Accident) में सोमवार को सरकारी सड़क परिवहन निगम की एक बस की एक कार से आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा जख्मी हो गया। 

    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे मछरेड्डी मंडल में हुई। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य बच्चा दुर्घटना में जख्मी हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)