Lalmatia Dam

    Loading

    -ओमप्रकाश मिश्र 

    रांची: लातेहार जिले (Latehar District) के ललमटिया डैम (Lalmatia Dam) में वन विभाग (Forest Department) द्वारा एशियाई वॉटरबर्ड सेंसस 2022 (Asian Waterbird Census 2022) के तहत एशियाई जल पक्षियों की गणना की गई। कार्यक्रम में उपायुक्त अबु इमरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय वाटर बर्ड्स और माइग्रेटरी बर्ड्स की पहचान और गणना की गई। वन विभाग की टीम द्वारा पक्षियों की फोटोग्राफी की गईI 

    उपायुक्त लातेहार, अबु इमरान ने इस मौके पर कहा कि लातेहार जिला में देखने के लिए जंगल, पहाड़, जलप्रपात के अलावा विभिन्न प्रजातियों के सुन्दर पक्षी भी हैंI ठंड के मौसम में विभिन्न प्रजाति के प्रवासी पक्षी लातेहार जिला के जलाशयों को अपना आश्रय बनाते हैंI उन्होंने कहा कि लातेहार जिला में बर्ड वाचिंग और इको टूरिज्म की काफ़ी संभावना हैI लातेहार में एशियन वाटरबर्ड्स सेंसस का आयोजन काफ़ी अच्छी पहल हैI वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार ने प्रवासी और स्थानीय वाटर बर्ड्स की पहचान के संदर्भ में जानकारी दी I उन्होंने पर्यावरण के दृष्टिकोण से पक्षियों के महत्व के बारे में बताया, वहीं पक्षियों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने और पक्षियों के संरक्षण की बात कही I 

    सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण 

    गणना के दौरान कॉमन किंगफिशर, रेड नेप्ड आईबिस, ओपन बिल स्टॉर्क, कॉमन कॉन्मोरेंट आदि प्रजातियों की पक्षियां पाई गई। मौके पर लालमटिया डैम में बर्ड वाचिंग टावर बनाने तथा इको टूरिज्म को विकसित करने पर चर्चा की गयीI इसके साथ ही उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने लालमटिया डैम के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया I उन्होंने लालमटिया डैम में कैफ़ेटेरिया निर्माण के लिए स्थल का अवलोकन कियाI इस मौके पर डीपीओ संतोष कुमार भगत , नजारत उपसमाहर्ता  शिवेंद्र कुमार सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी दिव्या गुलाब के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।