Trinamool Congress leader Anubrata Mondal did not appear before CBI once again

    Loading

    कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress leader) के नेता अनुव्रत मंडल (Anubrata Mondal) ने बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को पत्र लिखकर मवेशियों की तस्करी मामले में ‘अस्वस्थता’ के कारण जांच दल के सामने पेश होने में असमर्थता जतायी है।

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष ने अपने पत्र के साथ डॉक्टर की दो पर्चियां संलग्न की हैं तथा सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए जांच एजेंसी के अधिकारियों से दो हफ्ते का वक्त मांगा है। उन्होंने बताया कि मंडल के वकील बुधवार सुबह यहां सीबीआई कार्यालय में यह पत्र दे गये।

    सीबीआई (CBI) अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें श्री मंडल का एक पत्र मिला है जिसमें उन्होंने आज यहां हमारे कार्यालय में अधिकारियों के सामने पेश होने में अपनी असमर्थता की सूचना दी है। इस पत्र में श्री मंडल ने लिखा है कि डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी है, इस कारण वह बिस्तर लेटे हैं एवं अपने घर से बाहर कहीं नहीं आ-जा सकते हैं। उन्होंने डॉक्टरों की दो पर्चियां भी साथ में भेजी हैं और हमसे हमारे कार्यालय में पेशी के लिए दो हफ्ते का समय देने का अनुरोध किया है।”

    मंडल ने जो दो पर्चियां दी हैं वे यहां के एसएसकेएम अस्पताल एवं बोलपुर अस्पताल के डॉक्टरों की पर्चियां हैं। सीबीआई ने अपनी जांच के सिलसिले में मंगलवार को मंडल को पूछताछ की खातिर यहां उसके कार्यालय में आने के लिए समन भेजा था। उससे एक दिन पहले भी तृणमूल नेता सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे।

    मंडल सोमवार को कोलकाता आए लेकिन वह सीबीआई कार्यालय जाने के बजाय एसएएकेएम अस्पताल जांच के लिए गये थे। इस सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें यह कहते हुए दो महीने बाद फिर आने की सलाह दी थी कि उन्हें महज कुछ पुरानी बीमारियां हैं। तब मंडल सीधे अपने बोलपुर निवास चले गये थे।

    सीबीआई  (CBI) मंडल से दो बार पूछताछ कर चुकी है। उसने इस मामले में हाल में विभिन्न स्थानों पर छापा भी मारा था। जांच एजेंसी ने तृणमूल के अंगरक्षक साईगल हुसैन को गिरफ्तार किया है। विभिन्न मुद्दों पर अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मंडल अतीत में भी खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर पूछताछ से बचते रहे हैं। (एजेंसी)