arrest
file photo

    Loading

    रांची: झारखंड के लोहरदगा और लातेहार जिलों में पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ 17 दिन से चलाये जा रहे ‘डबल बुल’ अभियान के तहत पुलिस ने पांच-पांच लाख रुपये के दो इनामी नक्सलियों बालक गंझू एवं सुदर्शन भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है।

    झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एवं महानिरीक्षक कार्रवाई एवी होमकर ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि सुरक्षा बलों ने ‘आपरेशन डबल बुल’ के तहत दो और खूंखार नक्सलियों बालक गंझू और सुदर्शन भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें मिलाकर इस अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। 

    होमकर ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार किए गए इन दोनों नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। सुदर्शन भुइयां के खिलाफ 57 मामले दर्ज हैं और बालक गंझू के खिलाफ 25 मामले दर्ज हैं।

    सुरक्षा बलों ने भुइयां और गंझू की निशानदेही पर 23 खतरनाक आग्नेयास्त्र भी बरामद किए हैं। होमकर ने बताया कि यह नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आठ फरवरी से शुरू हुआ था और अभी जारी है। (एजेंसी)