Mamta Banerjee
ANI Photo

    Loading

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने मंगलवार को ईद पर एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में चल रही ‘‘अलगाव की राजनीति सही नहीं है।” बारिश के पानी से भीगी रेड रोड पर ईद-उल-फ़ित्र की नमाज में शामिल हुई बनर्जी ने वहां एकत्रित लोगों से भयभीत ना होने और बेहतर भविष्य के लिए एकजुट होने का आग्रह किया। 

    तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, ‘‘ देश में स्थिति सही नहीं है। फूट डालो और राज करो की नीति और देश में चल रही अलगाव की राजनीति सही नहीं है। भयभीत न हों और लड़ाई जारी रखें।” ईद के अवसर पर कोलकाता के रेड रोड पर लोगों को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा कि आज देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है। अलगाव की राजनीति चल रही है, वो भी ठीक नहीं है। हम एकता चाहते हैं, हम सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा चाहते हैं।

    ममता बनर्जी का बयान-

    रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए एकत्र हुए लगभग 14,000 लोगों को संबोधित कर रहीं बनर्जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि ‘‘न तो मैं, न ही मेरी पार्टी और न ही मेरी सरकार ऐसा कुछ भी करेगी जिससे आप दुखी हों।”