
हैदराबाद. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को तेलंगाना के हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), भाजपा और ए आईएमआई एम पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि इन पार्टियों के नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर की कार्रवाई नहीं होती क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें अपना मानते हैं?
KCR और AIMIM को मानते हैं अपना
राहुल गांधी आज हैदराबाद के तुक्कूगोड़ा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,” विपक्षी नेता के खिलाफ कोई न कोई मामला है। ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग सभी विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं, लेकिन तेलंगाना के सीएम के खिलाफ कोई मामला नहीं है, या एआईएमआईएम नेताओं के खिलाफ कोई मामला नहीं है।”
#WATCH | Telangana: Congress MP Rahul Gandhi says, "In Telangana Congress is not just fighting with BRS, it is fighting with BRS, BJP and AIMIM…" pic.twitter.com/XY2D795BZl
— ANI (@ANI) September 17, 2023
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी कभी भी अपने लोगों पर हमला नहीं करते हैं, वह आपके सीएम और एआईएमआईएम पार्टी को अपना मानते हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है। उन्होंने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है।”
कांग्रेस BRS, BJP और AIMIM से लड़ रही है
राहुल गांधी ने तेलंगाना में कांग्रेस की छह ‘गारंटी’ का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ इनको कर्नाटक की तरह पूरा किया जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा, “राजनीति में बहुत जरूरी होता है कि हमें यह मालूम हो कि हम किससे लड़ रहे हैं। जो शक्ति हमारे खिलाफ खड़ी है वो कौन है, यह समझना जरूरी होता है। तेलंगाना में कांग्रेस सिर्फ बीआरएस से नहीं लड़ रही है, वह बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम तीनों के खिलाफ लड़ रही है।” उन्होंने दावा किया कि ये तीनों दल अपने आपको अलग-अलग बताते हैं, लेकिन मिलकर काम कर रहे हैं।
BRS BJP की मददगार
गांधी ने आरोप लगाया कि संसद के भीतर कई मौकों पर बीआरएस ने भाजपा की मदद की। उन्होंने कहा, “जब भी भाजपा को जरूरत पड़ी, बीआरएस ने उसकी मदद की।” गांधी ने दावा किया, “आज हमने जनसभा करने का फैसला किया तो तीनों दलों ने भी आज के दिन सभा करने का फैसला कर लिया क्योंकि वे हमारी सभा को प्रभावित करना चाहते थे। वे हमारी सभा को प्रभावित नहीं कर पाए।” उन्होंने चंद्रशेखर राव और असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा, “विपक्ष के हर नेता पर कोई न कोई मामला है। ईडी, सीबीआई, आयकर विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़े रहते हैं, लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री और एआईएमआई के नेताओं के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं होता। नरेन्द्र मोदी जी कभी अपने लोगों के ऊपर आक्रमण नहीं करते। वह केसीआर और एमआईएमआईएम को अपना मानते हैं।”
100 दिनों में जाएगी BRS की सरकार
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, “हम बीआरएस को ‘भाजपा रिश्तेदार समिति’ कहते हैं क्योंकि तेलंगाना में पूरा का पूरा फायदा केसीआर के परिवार हो मिलता है।” उन्होंने दावा किया कि अगले 100 दिनों में बीआरएस की सरकार जाने वाली है, भाजपा और एआईएमआईएमआई कोई नहीं रोक सकता। तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है। राहुल गांधी ने तेलंगाना के गठन का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी जो कहती हैं, उसे करती हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)