Coronavirus, PTI
PTI Photo

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई और 112 नये मरीज मिले।  राज्‍य सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक इस घातक संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,676 हो गई। वहीं राज्य में 112 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,07,044 हो गई है।

    स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में एटा में तीन, अमेठी और शाहजहांपुर में दो-दो, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़ व मुरादाबाद में एक-एक मरीज की मौत हो गयी। कोविड के ताजा मामलों में से 11 वाराणसी से, नौ लखनऊ से और आठ कानपुर नगर से सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 258 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में अब तक कुल 16,82,579 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

    राज्य में इस समय कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.6 प्रतिशत है। बयान के मुताबिक राज्य में इस समय 1,789 मरीजों का इलाज चल रहा है और राज्य के तीन जिलों श्रावस्ती, कासगंज और अलीगढ़ में अब कोई कोविड मरीज नहीं है। बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.59 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि अब तक 5.98 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।