Chief Minister Yogi Adityanath
File Photo

    Loading

    -राजेश मिश्र

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने पर प्रदेश में समाजिक समरसता कायम रहने, साप्रंदायिक माहौल बिगड़ने न देने, अपराधियों पर अंकुश के साथ अर्थव्यवस्था में तेजी लाने का दावा किया है। योगी सरकार (Yogi Government) का कहना है कि अनेक नाजुक मौकों पर देश के किसी भी राज्य के मुकाबले में शांति रही है और सामाजिक सौहार्द कायम रहा है। अपराधियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई का खास तौर पर उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां की जब्त की गयी हैं।  बड़े पैमाने पर बीते 100 दिन में अपराधियों (Criminals) और माफियाओं से संपत्तियां की जब्त हुई हैं।  बिना किसी भेदभाव के धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए।   उन्होंने कहा कि पहली बार धर्मस्थलों से माइक हटाए गए। अब तक एक लाख से अधिक माइक को हटाया गया या उनकी ध्वनि को कम किया गया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आज सड़कों पर कोई भी कार्यक्रम नही होते यहां तक कि अलविदा और ईद की नमाज़, रामनवमी के कार्यक्रम भी सड़क पर नहीं होते हैं। 

    विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में कहे गए 130 संकल्पों में से 97 अपने पहले बजट में शामिल किया है।  हमने इसी 100 दिन के भीतर ही उज्ज्वला लाभार्थियों को होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का काम किया गया।  कन्या सुमंगला योजना में एक लाख नई बालिकाओं को जोड़ा गया और अबतक कुल 13 लाख से अधिक कन्याएं लाभान्वित हो रही है।  महिला स्वयंसेवी समूहों को 400 करोड़ रुपए का फंड इसी 100 दिन में दिया गया है।  ग्राम सचिवालय की परिकल्पना को साकार करते हुए उन्हें इंटरनेट से जोड़ा गया है। 

    1.74 लाख करोड़ रुपए गन्ना मूल्य भुगतान किया

     उन्होंने कहा कि पहली मंत्रिपरिषद की बैठक में मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।  सरकार ने किसानों का 1.74 लाख करोड़ रुपए गन्ना मूल्य भुगतान किया।  इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीते 100 दिनों में ही 68,784 अतिक्रमण स्थलों को मुक्त कराया।  इसके साथ ही 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया गया है।  चुनावी वादे के अनुरुप स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण कार्यक्रम किया। 

    … तो उत्तर प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है  

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को जल्द ही एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने की दिशा में तेजी से काम करने की बात कही है।  अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने के मौके पर उपलब्धियों और आगे की योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य निर्धारित किया है तो स्वाभाविक रूप से उत्तर प्रदेश की भूमिका इसमें महत्वपूर्ण हो जाती है।  अपने दूसरे कार्यकाल में प्रदेश मंत्रिमंडल ने 10 सेक्टर चुने हैं जिनकी ठोस कार्ययोजना बना कर काम शुरु किया गया है।  अगले पांच सालों में इन सेक्टरों की संभावनाओं के बूते प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर पर ले जाया जाएगा। 

     10,000  पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया 

    राजधानी लखनऊ में अपने 100 दिनों की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास हो रहा है और बड़ी तादाद में निवेशक आ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि बीते 100 दिनों में ही निवेशक बढ़े हैं और कई औद्योगिक परियोजनाओं पर काम शुरु हो गया है।  प्रदेश में डाटा पार्क बनने जा रहा है जिससे रोजगार मिलेगा।  उत्तर प्रदेश सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) लागू किया है जिसके टलते प्रदेश एक्सपोर्ट का हब बन रहा है।  बीते 100 दिनों में ही तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें 80000 करोड़ से ज्यादा की निवेश योजनाएं शुरू हुईं।  छोटे और मझोले उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का हुआ आयोजन और युवाओं को विशेष अभियान चला कर रोजगार देने की शुरुआत हुई है।  बीते 100 दिनों के भीतर ही प्रदेश सरकार ने 10,000  पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया है। 

    बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का अगले सप्ताह उद्घाटन

    मुख्यमंत्री ने एलान किया कि तेजी से काम करते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम पूरा कर लिया गया है और अगले हफ्ते प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।  उन्होंने कहा कि बीते 100 दिनों के भीतर ही 5 नए हवाई अड्डों के संचालन को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।  एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआई) और प्रदेश सरकार के बीच हुए करार के बाद जल्दी ही पांच और हवाई अड्डों से सेवाएं शुरु होंगी।  उन्होंने कहा कि बीते साढ़े पांच सालों में प्रदेश की जीडीपी में दोगुनी वृद्धि हुई,प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी हुई और बजट भी दोगुना हुआ है।