accident
File Photo

    Loading

     हापुड़़: गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर आधी रात दिल्ली से बिजनौर जा रही एक बस और ट्रक की जबदस्त टक्कर हुई। पुलिस ने बताया कि इसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए।  टक्कर होते ही बस में चीखपुकार मच गई। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि दुर्घटना में बरेली निवासी तारिक और एक अज्ञात महिला की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए।  हादसे का कारण ड्राइवर द्वारा मोबाइल पर बात करना बताया जा रहा है।

    जानकारी के अनुसार देर रात एक बस दिल्ली से यात्रियों को लेकर बिजनौर के लिए चली। हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पहुंचने के दौरान बस ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस को बस ड्राइवर ने डिवाइडर पर चढ़ा दिया।

    डिवाइडर पर चढ़ने के कारण सामने से आ रहे ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। चीखपुकार की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। (एजेंसी)