बिजनौर में गंगा नदी घाट पर एक नए सार्वजनिक नौघाट की स्थापना की गई

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) द्वारा बिजनौर (Bijnor) जनपद में गंगा नदी (Ganga River ) के डेबलगढ़ घाट पर एक नए सार्वजनिक नौघाट (Public Naughat) की स्थापना की गई है। इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना  प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग, नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा जारी कर दी गई है ।

    इस सार्वजनिक नौघाट का तात्कालिक अधीक्षण, अधीक्षण अभियंता रामपुर वृत, लोक निर्माण विभाग रामपुर में निहित होगा। डेबलघाट पर नदी के दोनों ओर पर परगनो के नाम डेवलगढ़ और इच्छावाला हैं। नदी के दोनों ओर डेवलगढ़, बादशाहपुर ,राजारामपुर, दयालवाला, इच्छावाला व शुक्रताल ,(मु. नगर) गांव हैं। 

    स्थानीय लोगों ने की थी मांग

    नौघाट की श्रेणी “ए” है। डेबलगढ़ घाट पर एक नए सार्वजनिक नौघाट की मांग स्थानीय और क्षेत्रीय जनता द्वारा की जा रही थी, जनता की मांग और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दिशा-निर्देशन में इस नए नौघाट की स्थापना की गई है।