
झांसी. आज हम आपको एक अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कि झांसी में हुई इस शादी के खूब चर्चे हैं। शदी-ब्याह सभी के लिए विशेष अवसर हुआ करते हैं। लेकिन क्या आपने ऐसी शादी के बारे में सुना है जो कि बिना बैंड बाजे के कुएं के इर्द गिर्द हुई हो।
Video Courtesy: APB Ganga
दरअसल झांसी में ऐसा ही हुआ, यहां एक प्रेमी युगल इस डर से कुएं कूदने जा रहा था कि उनके रिश्ते को पता नहीं समाज, परिवार और गांव वाले स्वीकार करें। कहीं उन्हें एक दूसरे जुदा न कर दें। लेकिन जैसे ही दोनों कुएं में कूदने ही जा रहे थे कि लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और बस फिर क्या था उसी कएं को साक्षी मान कर उसके इर्द गिर्द उनके फेरे करवा दिए गए.उन्हें हमेशा के लिए वैवाहिक बंधन में बांध दिया गया।