एक्ट्रेस कंचन अवस्थी को मिला भारत सम्मान-2022, उदित नारायण समते कई बड़े हस्तियों ने किया सम्मानित

    Loading

    लखनऊ : बुद्धाजंलि रिसर्च फाउंडेशन (Buddhajali Research Foundation) और बीइंग मदर स्टैंड यूनाइटेड (Being Mother Stand United), मुंबई द्वारा दिल्ली के द अशोका होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में बॉलीवुड (Bollywood) की जानी मानी अभिनेत्री कंचन अवस्थी (Actress Kanchan Awasthi) को बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण, संगीत निर्देशक अनु मलिक, अभिनेत्री और प्लेबैक सिंगर सलमा आगा, माननीया सांसद, लोक सभा सुनीता दुग्गल और केलाश मासूम, अध्यक्ष, बुद्धाजंलि रिसर्च फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री भारत सरकार रामदास अठावले ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

    कंचन अवस्थी को इसके पूर्व बेस्ट डांसर अवार्ड, मंजू श्री सम्मान, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सम्मान, यू.पी. आर्टिस्ट अकादमी द्वारा बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड वर्ष 2018 में बेस्ट अपकमिंग एक्ट्रेस का सम्मान, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, फिल्म बंधु, उत्तर प्रदेश द्वारा काशी फिल्म महोत्सव में दिये गये अवार्ड सहित कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

    कंचन अवस्थी ने फीचर फिल्म फ्रॉड सैंया, मंटो रीमिक्स (अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शित), लव हैकर्स,  अंकुर अरोड़ा मर्डर केस, गन वाली दुल्हनिया, भूत वाली लव स्टोरी मैं खुदी राम बोस, चापेकर ब्रदर्स, जय जवान जय किसान, कुतुब मीनार सहित बहुत सी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। अभी हाल ही में भैया जी स्माइल सहित कई वेब सीरीज में कार्य किया है। धारावाहिक अम्मा में भी इनके किरदार को बहुत सराहा गया है।

    इस अवसर पर (डॉ. भारती लावेकर, विधायक, अंधेरी, मुंबई), (राजेश ढ़ाबरे, आई.आर.एस)  (चन्द्र मोहन, मेयर, जम्मू) प्रदीप केडिया सहित आदि देश की जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं।