After BJP, revolt in SP, MLA Ghanshyam Lodhi left the party accusing him of not respecting Dalit backwards

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐलान होते ही राजनीतिक दलों में भगदड़ मच गई है। भारतीय जनता पार्टी ने के तीन मंत्री सहित आठ विधायक बगावत कर समाजवादी  पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं अब भाजपा के बाद सपा में भी नेताओं का इस्तीफा शुरू हो गया है। विधान परिषद् सदस्य घनश्याम लोधी ने पार्टी पर दलितों और पिछोड़ो का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए पार्टी इस्तीफा दे दिया है। 

    उल्लेखनीय है कि, स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, सहित जिन 11 विधायकों ने भाजपा को छोड़ा है उन्होंने अपने इस्तीफे में योगी सरकार में पिछड़े, दलितो का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी थी। 

    लोधी ने लिखे अपनी चिट्ठी में कहा, “पिछड़ा व दलित समाज की उपेक्षा के कारण मैं समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। साथ ही कहा कि पिछड़ों व दलित समाज को उच्च सम्मान न मिलना मेरे हृदय को दुख देता है, जिस कराण मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं।”