Dead Body
Representative Photo

    Loading

    उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (Lakhimpur) से एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर लड़की के साथ दुष्कर्म (Rape) करने पर जब उसने विरोध किया तो युवकों ने लड़की की पीट-पीटकर हत्या कर दी। लखीमपुर खीरी में अभी दो दलित बहनों की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि ये एक और घटना सामने आ गया। 

    क्या है पूरा मामला 

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना इलाके के एक गांव से सामने आया है। जहां पर 12 सितंबर को दो युवक एक 20 साल की युवती के घर में घुस गए। घर में प्रवेश के बाद दोनों युवक लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे। इस पर जब लड़की ने अपने बचाव के लिए इसका विरोध किया तो दोनों लड़कों ने मिलकर लड़की को खूब पीटा। 

    जिसकी वजह से लड़की बुरी तरह से घायल हो गई। उसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद घर में ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि घटना के सामने आने के बाद इसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। यह गांव दो समुदाय से जुड़ा हुआ है जिसकी वजह से गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि आरोपी युवकों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।