agra
Pic: Social Media

    Loading

    नई दिल्ली/आगरा.  उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के आगरा (Agra) में आज यानी गुरुवार सुबह धर्मशाला के बेसमेंट में खुदाई के दौरान 4 मकान ढह गए हैं । इस भयंकर हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं फिलहाल  2 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 

    मामले पर अधिकारियों का कहना है कि मलबे में 3 लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी। सभी को निकाल लिया गया है। हालांकि, अभी भी रेस्क्यू जारी है। मिली खबर के अनुसार आगरा सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला में भीषण हादसा हुआ।  यहाँ धर्मशाला में चल रहे खुदाई कार्य के चलते कई मकान ढेर हो गए हैं।  मकान में मौजूद लोग मकान के नीचे दब गए हैं।  दबे हुए लोगों को निकलने का प्रयास जारी है। 

    वहीं मुख्यमंत्री योगी ने आगरा में हुए इस भयंकर हादसे का संज्ञान लिया और मौके पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रवाना करने के निर्देश दिए।  इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के कराए जाने का निर्देश दिया।