yogiji

    Loading

    -राजेश मिश्र

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के छोटे किंतु पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र से भी जल्द ही हवाई सेवाएं शुरु होंगी। इसके अलावा अलीगढ़ और आजमगढ़ को भी हवाई सेवा के जरिए देश के बड़े शहरों से जुड़ा जाएगा। शुक्रवार को नई दिल्ली, बंगलुरु और गोवा (Goa) के लिए एयर एशिया (Air Asia) की नई उड़ान सेवा का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि अकेले लखनऊ में पांच साल से पहले जहां 15 शहरों तक उड़ान की सेवा थी, आज 30 से ज्यादा शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध है। 

    उन्होंने कहा कि विकास की गति को तेज करने में कनेक्टिविटी का बड़ा योगदान है। इस लिहाज से प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का निर्माण और अधिकाधिक शहरों को हवाई  सेवाओं से जोड़ा जा रहा है। हवाई सेवाओं को बेहतर करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए प्रदेश सरकार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का सहयोग भी ले रही है। बहुत जल्द अलीगढ़, आज़मगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती और सोनभद्र से हवाई सेवा की शुरूआत हो जाएगी।

    नोएडा एयरपोर्ट उत्तरी भारत का लॉजिस्टिक्स गेटवे बनने को तैयार हो रहा

    सीएम योगी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तरी भारत का लॉजिस्टिक्स गेटवे के रूप में पहचान बनाने के लिए तैयार हो रहा है। यह हवाई अड्डा लाखों लोगों को रोजगार भी देगा। यही नहीं, हाल ही में प्रदेश सरकार ने हवाई जहाजों, एयरक्राफ्ट के मरम्मत, रखरखाव और ओवरहालिंग के लिए एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) नीति घोषित की है, जिससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

    कोलकाता, मुंबई की फ्लाइट अगले माह से शुरू हो जाएगी

    मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर एशिया की इन सेवाओं के बाद लखनऊ से नई दिल्ली, बंगलुरु, गोवा, कोलकाता और मुंबई तक आवागमन और आसान हो गया है। कोलकाता और मुंबई की फ्लाइट अगले माह से शुरू हो जाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरु की गई उड़ान योजना का उत्तर प्रदेश ने सबसे ज्यादा लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में मुख्यतः लखनऊ और वाराणसी में ही एयरपोर्ट थे। गोरखपुर और आगरा में आंशिक रूप से क्रियाशील एयरपोर्ट थे। तब चार एयरपोर्ट से मात्र 25 गंतव्यों तक वायुसेवा उपलब्ध थी, आज नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं।

    63 नए रूट जोड़े गए हैं: ज्योतिरादित्य सिंधिया

    कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के  पोटेंशियल को बढ़ावा देने के लिए हाल के समय में 63 नए रूट जोड़े गए हैं, जल्द ही इसे बढ़ाकर 108 रूट तक करने की तैयारी है। एयर एशिया के सीईओ और एमडी सुनील भास्करन ने बताया कि लखनऊ से एयर एशिया की आठ फ्लाइट उपलब्ध होंगी। आज पांच फ्लाइट शुरू हो गई हैं, जबकि कोलकाता और मुंबई के लिए तीन फ्लाइट सितंबर से शुरू हो जाएगी।