Anurag Thakur
File Photo

    Loading

    लखनऊ. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) द्वारा मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) पर प्रशासनिक मशीनरी के जरिये ईवीएम (EVM) लेकर भागने और वोटों की चोरी का आरोप लगाये जाने के बाद भाजपा नेताओं (BJP Leaders) ने भी यादव पर हमला शुरू कर दिया।

    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार देर शाम अपने एक पुराने बयान ”यह वही सपा है जिससे जनता खफा है और 10 मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा है” की याद दिलायी और तंज किया कि अखिलेश ने तो दो दिन पहले आठ मार्च को ही ईवीएम को बेवफा कहना शुरू कर दिया है।

    मंगलवार को भाजपा मुख्यालय से जारी एक बयान में ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव नई हवा, नई सपा की बात करते थे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि वही हवा है, वही सपा है जिससे जनता खफा है।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने यह भी कहा था कि 10 मार्च को अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा है, लेकिन अखिलेश आठ मार्च से ही ईवीएम को बेवफा साबित करने पर तुल गए हैं और अपनी हार का बहाना ढूंढ रहे हैं। (एजेंसी)