Akhilesh factor will spoil BJP Lok Sabha Elections 2024 in Mumbai know how
सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव File Photo

    Loading

    लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बृहस्पतिवार को सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण को ‘कट एंड पेस्ट अभिभाषण’ बताते हुए आरोप लगाया कि जिन योजनाओं का उल्लेख किया गया है वह जमीन पर कहीं नजर नहीं आतीं।  

    विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव के लिए बुधवार को सत्ता पक्ष के डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने प्रस्ताव रखा था जिस पर बृहस्पतिवार को पक्ष और विपक्ष के सदस्य बोल रहे थे। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए अखिलेश यादव ने तंज करने के अंदाज में नेता सदन (मुख्‍यमंत्री) योगी आदित्‍यनाथ की ओर देखते हुए कहा कि उनका (राज्यपाल) अभिभाषण ‘कट एंड पेस्ट भाषण’ था। 

    जिन योजनाओं का जिक्र किया गया है, वह जमीन स्तर पर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्यपाल का सिर्फ समय बर्बाद किया, जिन्हें अपना अभिभाषण पढ़ने में एक घंटा एक मिनट लगा। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप भी लगाया। (एजेंसी)