Keshav Prasad Maurya

    Loading

    आजमगढ़. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) द्वारा पूर्वांचल डिग्री कॉलेज रानी की सराय आजमगढ़ (Azamgarh) में लोक निर्माण विभाग की रु. 454.89 करोड़ की 242 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गयाl जिसमें 128 कि.मी. की 60 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण जिसकी लागत रु. 242.98 करोड़, 182 कि.मी. की 182 सड़क परियोजनाओं (Road Projects) का शिलान्यास जिसकी लागत 211.89 करोड़ शामिल है l

    इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यो (Development Works) के लिए आजमगढ़ हमारी प्राथमिकताओं में हैl हमारी सरकार ने आजमगढ़ को महाराजा सुहेलदेव के नाम से विश्वविद्यालय दिया l हमारी सरकार गरीब से भेदभाव नहीं करती, जो योजनाएं जिनके लिए बनती है, उनको उन योजनाओं का लाभ मिलता हैl उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया गया और पात्र लाभार्थियों को शौचालय, बिजली, आवास, गैस कनेक्शन आदि योजनाओं से लाभान्वित किया गया l

    पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बन जाने से लखनऊ की दूरी घटी

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को  6000 रुपए की वार्षिक धनराशि भी दिया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया है, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बन जाने से अब लखनऊ की दूरी घट गई है l उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि लोकार्पण/शिलान्यास का पत्थर अपने निर्धारित स्थान पर तत्काल लगवा देंl तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर उप मुख्यमंत्री द्वारा आजमगढ़ की धरती से श्रद्धांजलि अर्पित किया गयाl इस अवसर पर विधायक फूलपुर पवई अरुण कांत यादव,  ध्रुव सिंह,  अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू,  प्रेम प्रकाश राय, जयनाथ सिंह, जूही श्रीवास्तव, विभा बरनवाल, पवन सिंह, राकेश, अवनीश मिश्रा, विजय नारायण शर्मा, माला द्विवेदी, दुर्ग विजय यादव, लक्ष्मण मौर्य, खंडेश्वर राय, पूर्वांचल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पंकज मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेl