YOGI
File Photo

    Loading

    लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार का विस्तार हो गया है। कांग्रेस छोड़ भाजपा (BJP) में आने वाले जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) समेत सात लोगों को मंत्री बनाया गया है। वहीं मंत्री मंडल विस्तार के पहले मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर अपनी सरकार को लेकर कहा कि,”न भ्रष्टाचार करेंगे, न किसी को करने देंगे। सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ है।”

    दंगा करने वाले सात पीढ़ियों तक चुकानी होगी कीमत 

    मुख्यमंत्री ने कहा, “वर्ष 2013 में हुए मुजफ्फरनगर के दंगे में जान गंवाने वाला किसान ही था, किसानों के बच्चे थे। लेकिन तत्कालीन सरकार दंगाइयों का सम्मान कर रही थी।” उन्होंने कहा, “आज हमारी सरकार में दंगे नहीं हो सकते, क्योंकि दंगाइयों को मालूम है कि अगर दंगा करेंगे तो उसकी कीमत भी उनकी सात पीढ़ियों को चुकानी पड़ेगी।”

    साढ़े गन्ने का रेट भी बढ़ा 

    मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले उ.प्र. में किसान को जिस गन्ने का भुगतान ₹325 प्रति कुंतल मिलता था, अब हम उसे 350 रुपए प्रति कुंतल भुगतान करेंगे।”

    उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि सामान्य गन्ने का दाम, जो ₹315 प्रति कुंतल था, उसमें भी अब 25 रुपए की वृद्धि होगी और अब रुपए 340 प्रति कुंतल भुगतान किया जाएगा।”