सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) में खिचड़ी मेले (Khichdi Mela) की तैयारियों के सम्बन्ध मे बैठक करते हुए मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

    उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए। नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग सड़कों को ठीक करें, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। 

    मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में सुरक्षा और पार्किंग आदि की सुदृढ़ व्यवस्था की जाए। साथ ही, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनायी जाए। उन्होंने कहा कि पर्व के दिन विशेष ट्रेनों और परिवहन निगम की बसों का संचालन भी किया जाए। बैठक में वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।