5 youth arrested by forest department, villagers accused of registering false cases

Loading

बहराइच(उप्र). बहराइच जिले के रामगांव क्षेत्र में खेत में शौच करने को लेकर दो समुदायों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र स्थित गड़वा इलाके में रहने वाले राम मिलन वर्मा का पुत्र अतुल कुमार रविवार शाम खेत में शौच के लिए जा रहा था। इस बीच गांव के ही जाकिर अली ने उसे आगे शौच के लिए जाने को कहा लेकिन अतुल नहीं माना तो विवाद होने लगा। उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। एक समुदाय के लोगों ने वर्मा की दुकान में घुसकर हमला कर दिया।

आरोप है कि हमलावरों ने दुकान में काउंटर के शीशे तोड़ दिए। बात और बिगड़ती, इससे पहले पुलिस ने पहुंच कर हालात पर काबू पा लिया। सूत्रों ने बताया कि बच्चों के विवाद में मामला बढ़ा था जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया है। इसमें एक पक्ष के दिलीप, राजेन्द्र व कैलाश चौहान को मामूली खरोंचे आई हैं। राम मिलन की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वीडियो फुटेज तथा विवेचना के आधार पर अन्य की तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। मौके पर अब स्थिति सामान्य है। फिर भी मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण एहतियातन पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।(एजेंसी)