
लखनऊ. अभी आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में धर्मांतरण मामले में CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अब फिर से सख्ती दिखाई है। इतना ही नहीं CM योगी ने आरोपियों पर रासुका लगाने का कड़ाआदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के भी अहम निर्देश दिए हैं। आज यानी मंगलवार को गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम योगी ने ये बड़े निर्देश दिए हैं।
जामिया नगर से दो मौलाना गिरफ्त में :
गौरतलब है किधर्मांतरण मामले में दिल्ली के जामिया नगर से दो मौलाना को गिरफ्तार किया गया था। यूपी दरअसल उत्तरप्रदेश ATS की टीम ने कल मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी को अपनी गिरफ्त में किया था। इन दोनों आरोपियों पर अब तक 1000 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कर चुके हैं। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ये आरोपी गरीब मूक बधिर बच्चों और महिलाओं को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के ATS थाने में अब FIRभी दर्ज हुई है ।
इस मुद्दे पर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बीते सोमवार को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मूक-बधिर छात्रों और गरीब लोगों को धन, नौकरी व शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के मुफ्ती काजी जहांगीर (निवासी जोगाबाई, जामिया नगर, नयी दिल्ली) और मोहम्मद उमर गौतम (निवासी बाटला हाउस, जामिया नगर, नयी दिल्ली) को ATS ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले की और विवेचना जारी है।