Yogi
File Photo

    Loading

    लखनऊ: लखीमपुर खीरी मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने मामले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपना दुःख प्रकट किया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने इस घटना के कारणों तक जाएगी और घटना में शामिल को बेनकाब करेगी और सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

    मुख्यमंत्री ने कहा, “मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्त, कार्मिक और कृषि एडीजी कानून व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ और आईजी लखनऊ मौके पर मौजूद है। और स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले की जांच कर रहे हैं।”

    योगी ने आगे कहा, “घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इसी के साथ उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि, कोई भी व्यक्ति अपने घरों में रहे और लोगों के बहकावे में मत आए।” 

    मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसी के साथ उन्होंने किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए जांच पूरी होने का इंतजार करने को कहा है।