स्वतंत्रता दिवस की घर-घर अलख जगा रही सीएम “योगी की पाती”

    Loading

    लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) की पाती (Pati) प्रदेश में घर-घर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की अलख जगा रही है। देश की आजादी के 75वें वर्ष पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव अभियान (Amrit Mahotsav Campaign) के तहत प्रदेश में तीन करोड़ लोगों को पत्र भेजा गया है। साथ ही सभी 75 जिलों में इससे संबंधित 50 लाख पोस्टर भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए भेजे गए हैं। 

    आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में 11 से 17 अगस्त तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ और 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ विशेष अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। जिले स्तर पर प्रभात फेरी, मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक और पौधरोपण आदि कार्यक्रम हो रहे हैं। 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत प्रदेश में साढ़े चार करोड़ घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की योजना है। इसके लिए सरकार के कई विभागों और विभिन्न निजी संस्थाओं की ओर से झंडे का वितरण भी किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में राजधानी से लेकर गांव-गांव और घर-घर उत्सव का माहौल है। 

    यह हैं टॉप टेन जिले

    जिला    –   पत्र

    • हरदोई – 772000
    • लखनऊ – 775000
    • प्रयागराज – 723000
    • गाजियाबाद – 718000
    • कानपुर नगर – 703000
    • सीतापुर – 677000
    • लखीमपुर खीरी – 674000
    • बरेली – 639000
    • मुरादाबाद – 638000
    • जौनपुर – 630000