Nandi

Loading

लखनऊ: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (UP Global Investor Summit) में ऐतिहासिक निवेश प्रस्ताव (Investment Proposal) प्राप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Minister Nand Gopal Gupta Nandi) निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने और सितम्बर महीने में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों को लेकर ही मंत्री नन्दी ने पिकअप भवन सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। जिसमें मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। 

मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेशकों की कोई कमी नहीं है। बड़ी संख्या में निवेशक यहां निवेश को तैयार हैं, इसलिए लैंड बैंक में वृद्धि का प्रबंध किया जाए। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि रायबरेली, बाराबंकी, हाथरस, लखनऊ, हरदोई, चित्रकूट, प्रतापगढ़ आदि जिलों में लैंड बैंक बढ़ाया गया है, जिस पर उद्योगों का अलाटमेंट करना है। बताया गया कि लखनऊ, उन्नाव आदि जनपदों में लॉजिस्टिक पार्क रेडी है। आवंटन का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

जमीन आवंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए

अधिकारियों ने बताया कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में यूपीसीडा में हुए एमओयू के सापेक्ष 54,000 करोड़ रुपए के एमओयू भूमि पर उतरने को पूरी तरह से तैयार हैं। बताया गया कि यूपीसीडा के एमओयू प्रस्ताव में आईटी को भी शामिल किया गया है। अधिकारियों ने स्कूटर इण्डिया की जमीन मिलने की जानकारी दी। जिस पर मंत्री नन्दी ने कहा कि स्कूटर इण्डिया की जमीन पर वृक्षों की गिनती के साथ ही डीएफओ से स्वीकृति के बाद लेआउट तैयार कर आवंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। 

चित्रकूट के पास ही अन्य भूमि को भी खरीदने का निर्देश

हाथरस में 550 एकड़ भूमि पर कब्जा प्राप्त हो चुका है। कन्सल्टेंट कम्पनी द्वारा लेआउट तैयार किया गया है। 2,000 करोड़ रुपए के एमओयू तैयार हैं। अधिकारियों ने बताया कि चित्रकूट में ग्रामसभा की 67 एकड़ भूमि निःशुल्क प्राप्त की जा चुकी है। जिस पर मंत्री नन्दी ने इसे 200 एकड़ करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि आस-पास के एरिया में ग्रामसभा की बहुत सी जमीन खाली पड़ी है। चित्रकूट के पास ही अन्य भूमि को भी खरीदने का निर्देश दिया। मंत्री नन्दी ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि दो सप्ताह के अंदर सभी क्षेत्रीय प्रबंधक अपने औद्योगिक क्षेत्रों में सिक यूनिट, बंद उद्योग आदि की पूरी लिस्ट बना कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि 90 दिन के बाद 60 दिन का समय उद्योगों को दिया जाएगा। इसके बाद पेनाल्टी लगाई जाएगी। 

निवेश मित्र के माध्यम से प्लॉट का आवंटन किया जा रहा

मंत्री नन्दी ने अधिकारियों से पूछा कि प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया क्या है। जिस पर बताया गया कि निवेश मित्र के माध्यम से प्लॉट का आवंटन किया जा रहा है। मंत्री नन्दी ने अधिकारियों से प्लॉट आवंटन, नामांतरण और एनओसी आदि की प्रक्रिया किस तरह से काम कर रही है, इसे ऑनलाइन चेक किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि पोर्टल पर प्लॉट अप्लाई करने का लास्ट डेट शो होना चाहिए। प्लॉटस का पब्लिक नोटिस शो होना चाहिए। लैंड अलॉटमेंट के लिए अखबारों में विस्तृत जानकारी के साथ विज्ञापन प्रकाशित कराया जाए। साथ ही लोगों को पॉलिसी के फायदे के बारे में भी बताया जाए। निवेश मित्र और वेबसाइट पर एमओयू मैपिंग के साथ ही पॉलिसी की विशेषताएं भी बताई जाएं। 

कन्नौज में 57 एकड़ भूमि पर दो फेज में कार्य करने के निर्देश 

दिबियापुर में विकसित प्लास्टिक उद्योग की जानकारी दी गई। जिस पर मंत्री नन्दी ने कहा कि दिबियापुर में इण्डस्टी को चालू करने के लिए पाता और अन्य बड़े प्लास्टिक इण्डस्टी को बुला कर मीटिंग कराई जाए। सेज मुरादाबाद में एमओयू सेज लैंड को लेकर इंण्डस्टीज शिफ्ट कराएं। मंत्री नन्दी ने इण्डियन मैनुफैक्चरर क्लस्टर प्रयागराज में लम्बित कार्य 31 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश दिए। इत्र पार्क कन्नौज में 57 एकड़ भूमि पर दो फेज में कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास नरेंद्र भूषण, प्रमुख सचिव अनिल सागर, सीईओ यूपी सीडा मयूर माहेश्वरी और सभी क्षेत्रीय प्रबंधक उपस्थित थे।