UP Assembly Election 2022 : former Congress MP Anand Prakash Gautam resigns from the party
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को चुनाव अभियान समिति समेत पांच समितियां गठित कीं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कई नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की।

    पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पी एल पूनिया की अगुवाई में चुनाव अभियान समिति, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में घोषणापत्र समिति, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के नेतृत्व में चुनाव रणनीति एवं योजना समिति, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री की अगुवाई में चुनाव समन्वय समिति और आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में ‘आरोप पत्र समिति (चार्जशीट कमेटी) का गठन किया गया है।

    वरिष्ठ नेताओं राजीव शुक्ला, बेगम नूर बानो, जफर अली नकवी को चुनाव समन्वय समिति, अराधना मिश्रा, विवेक बंसल और कई अन्य नेताओं को घोषणापत्र समिति में जगह दी गई है। कांग्रेस ने उपेंद्र सिंह, मकसूद खान और जयवंत सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष और दिनेश कुमार सिंह को संगठन महासचिव बनाया है। इसके साथ ही, 12 महासचिव, 31 सचिव नियुक्त किए गए हैं।