CORONA
File Photo

    Loading

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) की आई दूसरी लहर पूरी तरह काबू में आ चुकी है। एक ओर जहाँ नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है, वहीं सक्रिय मामलों भी कम हो चुके है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 251 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 561 लोग डिस्चार्ज भी हुए। इसके बाद प्रदेश में रिकवरी दर बढ़कर 98. 4 हो गई है। जिसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। 

    स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए बुलेटिन के अनुसार, “पिछले एक दिन में 46 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 22,132 हो गई है। राज्य में अभी 4,957 एक्टिव मामले हैं।” स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, “24 घंटे में 2,63,769 कोविड टेस्ट किए गए। अब तक कुल मिलाकर 5,52,64,433 कोविड जांच की जा चुकी है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.1% है।”

    कल से वैक्सीनेशन को गति 

    अमित मोहन प्रसाद ने कहा, “कल प्रदेश में कोविड वैक्सीन की 4,41,497 डोज़ लगाई गई। अब तक कुल 2,15,50,317 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई। इनमें से 40,22,263 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। कल से प्रदेश में वैक्सीन की गति को बढ़ाया जाएगा।”