Demolition drive at residence of Prayagraj violence accused Javed Ahmed continues in Prayagraj

    नई दिल्ली: प्रयागराज में शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन (Prayagraj Violence) के दौरान हिंसा हुई थी। जिसके एक दिन बाद ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) द्वारा हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद के “अवैध रूप से निर्मित” आवास पर तोड़फोड़ अभियान (Demolition Drive) प्रयागराज में जारी है। 

    इससे पहले, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने उन्हें सुबह 11 बजे तक घर खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। क्योंकि यह “अवैध रूप से निर्मित” है। इस अभियान के दौरान हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के घर से पोस्टर और झंडे बरामद किये गए। 

    उल्लेखनीय है कि, भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, यही नहीं कई जगह हिंसा भड़क उठी थी। वहीं, यूपी पुलिस प्रयागराज में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के “मास्टरमाइंड” को हिरासत में लिया है।

    उल्लेखऩीय है कि प्रयागराज के करेली और खुल्दाबाद इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए पथराव के मामले में पुलिस ने 70 नामजद अभियुक्तों और 5000 से भी ज्यादा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर 68 उपद्रवियों को हिरासत में लिया जिसमें चार उपद्रवी नाबालिग पाए गए जिन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया, वहीं 64 उपद्रवियों को सेंट्रल जेल नैनी भेजने का आदेश दिया गया।