
नोएडा: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में नोएडा (Noida) में विभिन्न स्थानों पर किसानों (Farmers) का धरना प्रदर्शन (Protest) बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। नोएडा के चिल्ला रेगुलेटर बॉर्डर (Chilla Regulator Border) पर बृहस्पतिवार को भी 11 किसानों ने सांकेतिक भूख हड़ताल (Token Hunger Strike) की। वहीं दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसानों ने आगामी रूपरेखा बनाई।
चिल्ला रेगुलेटर बॉर्डर पर चल रहे धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप ने कहा, ‘‘किसानों का मनोबल टूटने वाला नहीं है। किसान किसी भी कीमत पर कृषि विधेयकों को मंजूर नहीं करेंगे और इन्हें वापस करा कर ही दम लेंगे।”
वहीं दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के पदाधिकारियों ने भी एक स्वर में कहा कि मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। (एजेंसी)