डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे की कार का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे योगेश मौर्य

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बड़ी दूर्घटना होते-होते रह गई है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास के पास राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें वह बाल बाल बच गए है।  बता दें कि, योगेश मौर्य की फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर में के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

    मिली जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम के बेटे  योगेश कुमार मौर्य मध्य प्रदेश के जिला दतिया में मौजूद मां पीतांबरा के दर्शन करने जा रहे थे।  उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले के जांच में जुट गई है।

    बेटे के कार दुर्घटना की खबर के बाद डिप्टी सीएम मौर्य ने उनके बेटे से फोन पर हालचाल पूछा। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मां पीतांबरा की असीम अनुकंपा एवं आप सभी के आशीर्वाद से पुत्र योगेश कुमार मौर्य पूर्ण रूप से स्वस्थ है. डॉक्टरों के परामर्श से कुछ देर में फिर से मां पितांबरा के दर्शन और पूजन के लिए प्रस्थान करेंगे।’