Drugs
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

     लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर लागू आचार संहिता के पालन के तहत राज्य में अब तक करीब 26 लाख बैनर-पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री हटाई गई है और लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

    प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को यहां बताया कि आचार संहिता के मद्देनजर सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 25,94,252 बैनर-पोस्टर तथा अन्य प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई है।

    उन्होंने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 1.45 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 73,053 लीटर मदिरा जब्त की गई है और इसी तरह स्वापक विभाग ने भी अब तक 2.50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का लगभग 1,824 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। शुक्ला ने कहा कि इसके अलावा पुलिस विभाग ने अब तक 1174 शस्त्र, 1122 कारतूस, 165 विस्फोटक एवं 12 बम बरामद किए हैं।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 2,01,639 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं। अब तक 88 लाइसेंस जब्त किए गए हैं तथा 322 लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार दंड प्रक्रिया संहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 5,25,676 लोगों को पाबंद किया गया है।