UP Excise Department
Representative Pic

    Loading

    लखनऊ : जहां यूपी (UP) में एक ओर विधान सभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections) का माहौल छाया हुआ है वहीं दूसरी ओर यूपी आबकारी विभाग (UP Excise Department) द्वारा आए दिन अवैध शराबों (Illegal Liquor) पर नकेल कसी जा रही है। जिससे इसका असर किसी भी तरह चुनाव पर न पड़े। जिसके चलते आबकारी विभाग जगह जगह छापे मारी (Raids) कर रहा है, और  अवैध शराब के अड्डों को भी नष्ट कर रहा है।

    गौरतलब है की प्रवर्तन के दौरान अवैध शराब के निर्माण और विक्री के विरूद्ध 62,750 छापों और 6,452 मुकदमे दर्ज हुए, जिसमें 2,41,682 लीटर अवैध शराब बरामद और 5,54,364 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया साथ ही 2,472 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, और 80 वाहन जब्त हुए है। एक दिन में दर्ज हुए 561 मुकदमे  और 31,313 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी और लगभग 49,335 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 176 अभियुक्त गिरफ्तार कर और 4 वाहन जब्त किये गये। आबकारी एवं सुस्ंगत धाराओं में हुई कार्यवाही। वहीं चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं विक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में शराब बरामद कर मौके पर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया।

    इन जनपदों में की गई बड़ी कार्यवाही

    • जनपद शाहजहांपुर में आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्तह टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 720 बोतल ओल्ड मंक ब्राण्ड की रम बरामद करते हुए 2 वाहन भी बरामद किये गये और 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कराया गया। 
    • झांसी में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने व्यापक स्तर पर छापेमारी करते हुए 1950 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी और 4 मुकदमें दर्ज किये गये।
    • इसी प्रकार जनपद कानपुर नगर में विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1140 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 5 अभियोग पंजीकृत किये गये।
    • बस्ती  में आबकारी टीम द्वारा परसपुर और छावनी थानान्तर्गत में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 820 ली. शराब बरामद कर 700 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए तीन मुकदमे दर्ज किये गये।
    • जनपद फतेहपुर में उचैय्यापुर, सन्तों, कंचनपुर आदि स्थानों पर आबकारी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 712 ली. कच्ची शराब जब्त कर 1000 कि.ग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया और 13 अभियोग पंजीकृत किये गये। 
    • रामपुर में कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 602 ली. शराब बरामद करते हुए 9 अभियोग दर्ज किये गए। 
    • जनपद हमीरपुर में थाना कुरारा और मझगवां अन्तरर्गत यमुना नदी के कछार में दबिश देकर 620 ली. कच्ची शराब जब्त करते 8 मुकदमे पंजीकृत किये गये। 
    • मण्डलवार पकड़े गये अभियोग और की गई जब्ती कार्यवाही के क्रम में गोरखपुर मण्डल के अन्तर्गत स्थित जनपदों गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज और कुशीनगर में विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देते हुए कुल 19 अभियोग दर्ज किये गये 2496 ली. अवैध शराब बरामद कर 5600 किलोग्राम लहन तथा भट्ठियां मौके पर नष्ट किये गए।
    • बस्ती मण्डल में अवैध शराब के निर्माण और विक्री के विरूद्ध कार्यवाही कर 17 अभियोग दर्ज करते हुए 1830 ली. शराब की बरामदगी की गई।
    • लखनऊ मण्डल में 94 मुकदमें दर्ज करते हुए 3084 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गई और 11895 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किये गये। 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी और अन्य सुसंगत धाराओं में चलान किया गया। 
    • बरेली मण्डल में 48 मुकदमें दर्ज करते हुए 3650 ली. अवैध शराब की बरामदगी कर 23 अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। 
    • मेरठ मण्डल में विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी की गयी, जिसमें 30 मुकदमें पंजीकृत करते हुए 2385 ली. शराब जब्त की गयी और 8260 कि.ग्रा. लहन मौके पर बरामद कर नष्ट करते हुए 7 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
    • मुरादाबाद मण्डल में 2860 लीटर शराब बरामद कर अवैध शराब का निर्माण एवं विक्री करने वालों के विरूद्ध 51 अभियोग पंजीकृत किये गये और 3380 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए 10 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही कराई गई।
    • सहारनपुर मण्डल में अवैध शराब का निर्माण एवं विक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 26 अभियोग पंजीकृत किये गये और 2431 ली. शराब जब्त करते हुए 1800 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट  कर 4 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही कराई गई।
    • झांसी मण्डल में कच्ची शराब के विरूद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए 2632 ली. कच्ची शराब बरामद की गई और 2000 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट  कर 13 मुकदमें पंजीकृत किये गये। 

    इसी क्रम में छापेमारी के दौरान वाराणसी प्रभार में 1016 लीटर, प्रयागराज में 1012 लीटर,  मिर्जापुर मण्डल में 419 ली., आजमगढ़ मण्डल में 836 ली., अयोध्या मण्डल में 696 ली.,  देवीपाटन मण्डल में 979 ली., आगरा मण्डल में 1151 ली., अलीगढ़ में 721 और चित्रकूटधाम प्रभार में 1671 ली. शराब की बरामदगी की गई और स्टाफ द्वारा भारी मात्रा में लहन और शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट  किया गया।